Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विकास योजना में जनहित संबंधी विकास कार्यो को अधिक करें समावेशः डीएम

जिला विकास योजना में जनहित संबंधी विकास कार्यो को अधिक करें समावेशः डीएम

2017.06.17 14 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि विकास योजना विशेष कर जब भी जिला विकास योजना तैयार करे उसमें जनहित संबंधी विकास कार्यो का अधिक से अधिक समावेश करे। जनपद की वर्ष 2017-18 की जिला योजना तैयार करने में विकास योजना तैयार करने से पूर्व ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं नगरीय निकायो की विकास योजनाये संरक्षित होगी, इस पर अवश्यकतायें जरूरत के साथ ही योजना रखने पर आकडो डाटा क्षेत्रफल आदि पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजना तैयार करने के लिए इस तरह के कार्य चिन्हित कर समावेश बनाया जाये ताकि उन योजनाओं के अन्तर्गत धनराशि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो योजनाओं के क्रियावनयन के लिए भारत सरकार से भी सहयोग मिलता है अतः लाभपरक कल्याणकारी योजना संबंधी कार्यो को भी प्राथमिकता दे। योजना तैयार करने से पूर्व ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत एवं नगरीय निकायों की विकास योजना संरचित होंगी उन्हीं के आधार पर विकास योजनाओं पर ध्यान दे। प्रारूप पत्र 1 व 2 मिलानकर संशोधित रिपोर्ट तैयार कर बुकलेट तैयार करें ताकि जिला योजना की बैठक को शीघ्रता शीघ्र बुलाया जाये। कानपुर देहात के परिव्यय हेतु 33559 लाख का प्रस्तावित प्ररिव्यय होना है उसकी आवश्यकता है जिसकी आवश्यकता पर ध्यान रखे। निरूपण भली भांति किया जायें विकासात्मक समस्याओं का विवरण विकास का प्रारूप तैयार करने में भली भांति करें क्योकि इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। विकास योजना तैयार करने में सामान्य विकास प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन हों। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, डीडीओ आरआर मिश्रा, डीसी मनरेगा सुशील सिंह आदि भी बडी संख्या में जनपदस्तरीय अधिकारी, तहसीलदार आदि भी उपस्थित थे।